- विज्ञापन -
Home Auto Tata ने बना डाली नई कार, Maruti और Kia की ‘रफ्तार’ हुई...

Tata ने बना डाली नई कार, Maruti और Kia की ‘रफ्तार’ हुई कम, Toyata के कान ‘खड़े’

Tata Altroz Racer में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे शामिल मिलेंगे।

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer: यंग जनरेशन ऐसी गाड़ियों को पसंद करते हैं, जो दिखने में बेहद स्मार्ट हो। आजकल ऐसी गाड़ियों का चलन है जिनमें टचस्क्रीन फीचर्स हैं, डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसी कड़ी में टाटा अपनी नई कार Tata Altroz Racer लेकर आया है। जल्द ही यह कार लॉन्च होने वाली है, जो अपनी पुरानी कार से एक कदम आगे होगी। नई कार में स्टाइलिश फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ हिल हिल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

- विज्ञापन -

Tata Altroz Racer में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे शामिल मिलेंगे। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

हाई स्पीड और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

टाटा की इस नई कारम  रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ मिलेगी। यह हाई स्पीड कार है, जो अलॉय व्हील के साथ मिलेगी। कार में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये में ऑफर की जा सकती है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। कार में सभी एलईडी लाइट मिलेंगे। इसके फ्रंट लुक को बेहद स्लीक और किसी रेसर कार की तरह बनाया गया है। कार में क्रूज कंट्रोल पावर विंडो दिया गया है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version