spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सेडान की कीमत पर मिलेगी Tata की यह नई स्पोर्ट्स कार, पहली झलक ने देश को बनाया दीवाना

Tata Curvv: टाटा की नई कार कर्व जून में लॉन्च होगी, पहले इसका ईवी वर्जन लॉन्च होगा। यह इलेक्ट्रिक कार सिगल चार्ज पर 500 km की ड्राइविंग रेंज देगी। फिल अगले साल के शुरुआत में कंपनी इसका पेट्रोल इंजन पेश करेगी। यह न्यू जनरेशन कार है, जिसे पूरी तरह फ्यूचरिस्टक लुक दिया गया है। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्टम

नई टाटा कर्व के फ्रंट लुक को शॉर्प एज बनाया गया है। यह हाई एंड कार बड़े टायर साइज के साथ आएगी। कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। यह कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Tata Curvv होगी coupe car

Tata Curvv coupe car होगी, यह कंपनी की सबसे अवेटेड कार है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका कैमॉफ्लाज वायरल हुआ है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और मस्कुलर बोनट दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार 15 अगस्त को लॉन्च होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार 15 से 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में लॉन्च होगी।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts