spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Harrier 2023: टाटा हैरियर नए अवतार में हुई लॉन्च, महिंद्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Tata Harrier 2023: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स तीसरी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी है। टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन  एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं, मिड साइज एसयूवी की बात करें तो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा महिंद्रा की कारों की बिक्री होती है और इसी सेगमेंट में टाटा के पास भी एक एसयूवी है, जिसका नाम टाटा हैरियर एसयूवी (Tata Harrier SUV) है। टाटा की इस एसयूवी के मुकाबले महिंद्रा की एक्सयूवी 700 (XUV700) को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। महिंद्रा की इस एसयूवी को टक्कर देने टाटा ने अपनी इस एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च किया है। 

टाटा हैरियर की खासियत 

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा हैरियर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट कार है, जिसे कंपनी ने नए फीचर्स के साथ पेश किया है। नए अवतार में इस एसयूवी में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर दिए गए हैं और इसके साथ ही इस एसयूवी में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। आपको बता दें, कंपनी ने टाटा हैरियर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। टाटा ने अपनी इस एसयूवी को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश किया था 

खुद लगाएगी ब्रेक 

टाटा हैरियर (Tata Harrier) में एडीएएस फीचर मिलने के बाद ये एसयूवी पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गयी है। इस एसयूवी में अब फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है, जो  आपात स्थिति में खुद ही ब्रेक लगा देता है। टाटा हैरियर एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

टाटा हैरियर का इंजन 

टाटा हैरियर (Tata Harrier) अपडेटेड एसयूवी में कंपनी ने 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर भी दिया है। हैरियर के पहले मॉडल में केवल मैनुअल गियरबॉक्स और एक टॉर्क कन्वर्टर मिलता था, लेकिन अब इस एसयूवी में ट्रांसमिशन को टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ जोड़ा है, जो 167hp और 350 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, टाटा हैरियर एसयूवी भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा, जीप कम्पास और किआ सेल्टॉस जैसी कारों को टक्कर देगी। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts