spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Harrier Facelift: टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ मिलेंगे कई अपडेटेड फीचर्स, जानें कब देगी दस्तक

Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपने कई मौजूदा मॉडल को अपडेट कर रही है, जिसमें कई मॉडल के फेसलिफ्ट भी वर्जन शामिल हैं। हाल में टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया है। आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने पहली बार टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस कार में कई सारे कॉस्मेटिक और मैकेनिकल चेंजेज देखने को मिलेंगे।

कीमत और उपलब्धता

2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कंपनी टेस्टिंग कर रही है और इस कार को टाटा अक्टूबर 2023 यानी फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। खबर आ रही है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन सितंबर 2023 में शुरू कर सकती है।

एक्सटीरियर

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें नए हेडलैंप डिजाइन, डीआरएल के साथ-साथ एक नए फ्रंट बंपर जैसा बड़ा बदलाव मिलेगा। ऑटो एक्सपो में टाटा हैरियर का जो फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया था, उसके जैसा ही डिजाइन इसके ईवी वर्जन में देखने को मिल सकता है। हालांकि इसका साइड प्रोफाइल काफी हद तक वैसा ही होगा, जिसमें नया डिजाइन का अलॉय व्हील और एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ एक नया सेंटर कंसोल हाउसिंग, नया गियर शिफ्टर और ड्राइव मोड रोटरी डायल शामिल हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपडेटेड मॉडल में इंटीरियर्स में नई कलर थीम भी मिल सकती है। वही, फीचर्स की बात करें इसमें कुछ नए फीचर्स जैसे कि एंबिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS टेक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ लेटेस्ट इंफोटेनमेंट UI और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन के साथ ही इसमें 1.5 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts