Tata Blackbird SUV: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स मार्केट में एक बेहद ही आलीशान एसयूवी लॉन्च करेगी जिसका ग्राहकों को लंबे समय से इंतज़ार है। पिछले साल यानी 2022 में कंपनी ने अपनी मिड साइज एसयूवी Tata Blackbird SUV की घोषणा की थी जिसकी कुछ इमेज भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी। साथ ही यह भी जानकारी साझा की गई थी कि टाटा की यह गाड़ी टाटा नेक्सन एसयूवी पर बेस्ड होगी और इसकी लंबाई इससे अधिक होगी। टाटा की न्यू एसयूवी कार का नाम कंपनी ने ब्लैकबर्ड (‘काली चिड़िया’) रखा है। हालाँकि इस नाम के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता कि लॉन्च होने के बाद भी इस एसयूवी का नाम यही रहेगा। आपको बता दें कि इस एसयूवी का सीधा मुकाबला निसान किक्स, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर से होगा।
एक्स1 प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित
टाटा की काली चिड़िया एसयूवी कार की लम्बाई 4.3 मीटर हो सकती है। कहा जा रहा है कि टाटा इस एसयूवी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकती है, जो सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर (SUV Harrier) के बीच में प्लेस होगी। टाटा की ब्लैकबर्ड एसयूवी नेक्सन (Nexon) जैसे ही एक्स1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं, इसकी लंबाई बढ़ने के कारण इस एसयूवी में बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस दिया जा सकता है।
जानिए कितनी होगी कीमत?
टाटा की ब्लैकबर्ड में नेक्सन से अलग लुक दिए जाने की उम्मीद है, जिससे इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर भी दिया जा सकता है। वहीं, ब्लैकबर्ड एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। टाटा की काली चिड़िया (ब्लैकबर्ड) की शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।