spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Motors: टाटा मोटर्स जल्द ही रेड डॉर्क एडिशन में लॉन्च करेगी ये तीन कार, जानें क्या कुछ होगा इनमें खास

Tata Motors: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपना ज्यादा प्रेजेंस दिखाने के लिए इस साल बहुत मेहनत कर रही है। टाटा की कार बाजार में खूब पॉपुलर है। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) अभी तक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा ईवी की बिक्री करने वाली कंपनी है। अब कंपनी टाटा मोटर्स अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स को रेड डॉर्क एडिशन (Red Dark Edition) भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है। 

कौन सी कार होगी रेड डार्क एडिशन में लॉन्च 

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के द्वारा जारी किए गए टीजर वीडियो में कंपनी की तीन एसयूवी को देखा गया, जिसमें टाटा हेरियर, टाटा सफारी, टाटा नेक्सन शामिल हैं। कंपनी इन तीनों एसयूवी को बहुत जल्द रेड डार्क एडिशन में लॉन्च करने वाली है। 

ऑटो एक्सपो 2023 में देखी गयी थी ये कारें

पिछले महीने जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में कंपनी ने टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी को रेड डार्क एडिशन में पेश किया था। इन दोनों एसयूवी को रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश दी गयी है। वहीं, इनके इंटीरियर को रेड अपहोल्स्ट्री थीम दी गयी है। 

फीचर्स और लॉन्च 

टाटा हैरियर  (Tata Harrier) और सफारी 2023 संस्करणों पर आधारित होगी, जिसमें एडीएएस (ADAS) सेफ्टी फीचर मिलेगा और इसके साथ ही इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है। इसके अलावा इन दोनों कार के फीचर्स की बात करें तो 16 फरवरी 2023 से टाटा अपडेटेड Harrier और Safari के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कंपनी इन दोनों कारों को मार्च 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें, सफारी रेड डार्क एडिशन इस अपडेट का एक हिस्सा होगी। 

अपडेटेड हैरियर और सफारी की कीमत 

टाटा की बीएस6 फेज 2 इंजन और कुछ फीचर अपडेट के अलावा टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमत कम से कम 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल XZ प्लस ट्रिम वेरिएंट की कीमतों में 1.5 लाख रुपये तक बढ़ सकती है, क्योंकि इसके मॉडल में कंपनी ने एडीएएस फीचर दिया है। आपको बता दें, नई सफारी की कीमत 16 लाख रुपये से 24.5 लाख रुपये तक हो सकती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts