- विज्ञापन -
Home Auto Tata Motors: हुंडई क्रेटा को हो सकती है परेशानी, टाटा कर रही...

Tata Motors: हुंडई क्रेटा को हो सकती है परेशानी, टाटा कर रही है बड़ी तैयारी, सीएनजी वर्जन में पेश करेगी ये एसयूवी

Tata Curvv CNG: टाटा मोटर्स कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी कई सेगमेंट कारें ग्राहकों के दिलों पर राज़ कर कर रही है। इन दिनों टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई मिड साइज एसयूवी परे काम कर रही है, जो इलेक्ट्रिक और आईसीई, दोनों पावरट्रेन के साथ आएगी। टाटा की इस एसयूवी का नाम टाटा कर्व (Tata Curvv) है। टाटा कर्व भारतीय बाजार में आने के बाद हुंडई क्रेटा के साथ अपने सेगमेंट में कई कारों को टक्कर देने वाली है। खबर आ रही है कि टाटा कर्व में सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे इस एसयूवी को ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

Tata Curvv CNG की जानकारी

टाटा कर्व एसयूवी में सीएनजी ऑप्शन मिलने की बात करें तो टाटा पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी है कि टाटा कर्व एसयूवी में  इलेक्ट्रिक और ICE पॉवरट्रेन मिलेंगे। हालांकि अभी इसके सीएनजी ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है, लेकिन इंटीरियर के एक स्केच में क्लाइमेट कंट्रोल पैनल पर ‘सीएनजी’ आइकन देखा गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्केच टाटा की ओर से दिया गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी ऑप्शन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :-मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की ये रोडस्टर कार, दमदार फीचर्स से है लैस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

- विज्ञापन -

 

अगले साल होगी लॉन्च 

टाटा कर्व एसयूवी को कंपनी बाजार में पेश करने के लिए पहले ही देर कर चुकी है, लेकिन अब कंपनी की कोशिश है कि इस एसयूवी को अगले साल तक लॉन्च किया जाए और लॉन्च के समय इसमें कोई कमी ना रहे। आपको बता दें, कर्व एसयूवी में सीएनजी ऑप्शन की बात करें तो यह एक ग्राहकों को आकर्षित करने की एक प्रमुख रणनीति होगी क्योंकि वह दिन अब गए जब सीएनजी को मुख्य रूप से एंट्री-लेवल कारों में दिया जाता था। हालांकि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भी सीएनजी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर शामिल हैं।

टाटा कर्व में मिल सकता है ट्विन-टैंक सेटअप

टाटा कर्व सीएनजी में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें ट्विन-टैंक सेटअप दे सकती है। इससे पहले ट्विन-टैंक सेटअप कंपनी ने टाटा Altroz ​​सीएनजी में दिया है। ट्विन-टैंक सेटअप में ज्यादा स्टोरेज स्पेस होता है और ट्विन टैंक बूट के निचले हिस्से में लगे होते हैं, जिन्हें प्लास्टिक पैनल से ढक दिए जाते हैं। इस कारण ऊपर का हिस्सा स्टोरेज के लिए खाली रहता है, जिसमें आराम से सामान रखा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version