Tata Nano Electric: टाटा की Nano को कौन नहीं जानता। लोग इसके दीवाने हैं, अब कंपनी ने फिर से अपनी इस कार से इंडियन मार्केट में कब्जा करने की कोशिश की है। दरअसल, जल्द ही Tata Nano Electric लॉन्च होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इस नई कार की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। यह हाई स्पीड कार होगी और इसमें सभी एडवांस फीचर्स होंगे।
सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार एक्सपर्ट के अनुसार बाजार में यह Tata Nano Electric आने के बाद Maruti की एंट्री लेवल गाड़ियों को चुनौती देगी। बताया जा रहा है कि नई टाटा Nano एक बार फुल चार्ज होने पर 300 km तक चलेगी। इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्पले दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार स्पीकर
कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार स्पीकर मिलेंगे। यह कार 24 किलोवाट की बैटरी के साथ आने की संभावना है। कार में डुअल कलर मिलेंगे। कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग और एलईडी लाइट मिलेंगे। कार में फास्ट चार्जर से भी चार्ज करने का ऑप्शन होगा। यह कार जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी। जिससे संकरी जगहों से से निकाला और सड़क पर कंट्रोल करना आसान होगा। कार में क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद