- विज्ञापन -
Home Auto Tata Nano Ev आ गई, मिडिल क्लास की हो गई बल्ले-बल्ले, लेने...

Tata Nano Ev आ गई, मिडिल क्लास की हो गई बल्ले-बल्ले, लेने के लिए जमा कर लो पैसे

Tata Nano Ev एक बार फुल चार्ज होने पर 350 km तक की रेंज देगी। अनुमान है यह कार 10 लाख रुपये तक शुरुआती कीमत में मिलेगी।

Tata Nano Ev
Tata Nano Ev

Tata Nano Ev: टाटा मोटर्स के लिए लोगों के मन में बेहद लगाव है। लोग उसे देश का ब्रांड मानते हैं। इसी को देखते हुए कंपनी भी अपनी सस्ती Tata Nano Ev तैयार कर रही है। कंपनी ने इसे कम कीमत पर लॉन्च करने की योजना बनाई है। सूत्रों क अनुसार इसकी प्रोडक्शन के बाद ही इसे लोगों के सामने शोकेस किया जाएगा। अनुमान है कि 2024 के अंत तक यह लोगों को मिल जाए।

7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले

- विज्ञापन -

Tata की कम बजट वाली इस Nano Ev में रापचिक लुक दिया गया है। इसके फ्रंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है। पुराने के मुकाबले नई हेडलाइट्स और स्टाइलिश बंपर मिलेगा। कार में कनेक्टिविटी के लिए आपको 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ का फीचर मिलेगा। कार में 24 किलोवाट की और 19 किलोवाट दो बैटरी पैक मिलेंगे। बाइक में वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

हाई स्पीड कार में डुअल कलर ऑप्शन

Tata Nano Ev एक बार फुल चार्ज होने पर 350 km तक की रेंज देगी। अनुमान है यह कार 10 लाख रुपये तक शुरुआती कीमत में मिलेगी। नई कार में अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। इसमें एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म का ऑप्शन मिल सकता है। कार में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग मिलेगा। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version