- विज्ञापन -
Home Auto Tata Nexon 2023: हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा का पत्ता साफ़ करने...

Tata Nexon 2023: हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा का पत्ता साफ़ करने आ रही है टाटा की ये शानदार कार, मिलेंगे ये फीचर्स

Tata Nexon 2023 interior: एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का बड़ा दबदबा है। टाटा नेक्सॉन टाटा मोटर्स की वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अब कंपनी बहुत जल्द टाटा नेक्सॉन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिजाइन में कंपनी ने कुछ बदलाव किये हैं और साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट वर्जन को कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का इंटीरियर

- विज्ञापन -

हाल ही में टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) एसयूवी की फोटोज सामने आयी है, जिसमें इसके इंटीरियर को देखा गया, जो टाटा की कूप एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) से मिलता- जुलता है। टाटा की नई नेक्सॉन एसयूवी में LED DRLs के साथ LED स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और नए सिरे से डिजाइन की गई ग्रिल दी जाएगी और इसके अलॉय व्हील भी अलग हो सकते हैं। वहीं, पीछे की ओर LED लाइट बार और नए सिरे से काम किए गए बम्पर मिलने की उम्मीद है।

फीचर्स

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) वर्जन का इंटीरियर डुअल-टोन हो सकता है। इसके अलावा इसमें कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ा सनरूफ और एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। वहीं, इसका डिस्प्ले शायद हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट मॉडल से लिया जा सकता है और नई सुविधा के रूप में इसमें वेंटिलेटेड सीटें मिल सकती है।

इंजन और पावर

टाटा मोटर्स, नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) एसयूवी के टॉप वेरिएंट में नई हैरियर और सफारी जैसी ADAS तकनीक दे सकती है। इसके बाद नेक्सॉन अपने सेगमेंट में एडीएएस के आने वाली पहली कार होगी। वहीं, नेक्सॉन फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से सकती है, जो 125 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलेंगे।

Read More: Kratos R: सिंगल चार्जिंग में 120KM तक की दौड़ेगी ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, लेटेस्ट फीचर्स है लैस; जानिए कीमत?

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version