Tata Nexon CNG: इन दिनों लोग सीएनजी कार ज्यादा खरीद रहे हैं। इन गाड़ियों की कीमत बजट में होती है और यह हाई माइलेज देती हैं। अब कुछ समय में Tata Nexon CNG लॉन्च होने वाली है। यह कार शुरुआती कीमत 9.15 लाख रुपये में मिलेने का अनुमान है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। बता दें यह कार बाजार में ईवी और टर्बों इंजन में पहले से आती है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुए नेक्सन के अपडेट वर्जन में इसकी हेडलाइट और टेललाइट को बदल दिया गया है और इसमें न्यू जनरेशन के हिसाब स कई कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं।
कार में 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क
Tata Nexon CNG सड़क पर 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी7 यह हाई पावर कार होगी, जो पहाड़, पानी और टूटी सड़कों पर सॉलिड परफॉमेंस देगी। कार में लॉन्ग रूट के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके पेट्रोल और ईवी वर्जन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी आता है। कार में आगे और पीछे छह एयरबैग दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Tata Nexon CNG में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो इसे हाई क्लास लुक देगा। यह कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर के साथ आएगी। कार में अलॉय व्हील और सिंगल पेन सनरूफ का ऑप्शन है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक स्टैंबिलिटभ् कंट्रोल के साथ आएगी। कार में 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल