spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है Tata की यह कार, कीमत भी महज 8 लाख, जानें माइलेज

Tata Nexon cng: लोगों को जिस कार का लंबे समय से इंतजार था टाटा मोटर्स ने वह तैयार कर ली है। दरअसल, हम टाटा नेक्स के सीएनजी वर्जन की बात कर रहे हैं। बाजार में टाटा नेक्सन की ईवी की हाई डिमांड है, इसके पेट्रोल और डीजल इंजन पर लंबी वेटिंग चल रही है। अब कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में Tata Nexon cng को शोकेस किया है। कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई कार की कीमत और डिलिवरी डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि साल 2024 में ही यह पेश कर दी जाए।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

Tata Nexon में 4 वेरिएंट आते हैं

Tata Nexon में 4 वेरिएंट आते हैं, यह कार फिलहाल शुरुआती कीमत 9.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार का टॉप मॉडल 18.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में 1.2 लीटर का धाकड़ इंजन मिलता है। यह कार टर्बो इंजन में भी ऑफर की जाती है। कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

कार में 88.2 bs की पावर और हाई टॉर्क

कार में 88.2 bs की पावर मिलती है। कार में 170 NM का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड देता है। कार में 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। कार का डीजल इंजन 3750rpm पर 84.5 बीएस की पावर और 260 nM का टॉर्क जनरेट करता है। यह हाई पावर कार है, इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन आते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस कार में बड़ी फैमिली के लिए 382 लीटर का बूटस्पेस मिलता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts