spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata की Nexon EV या Tigor और Tiago किसमें है दम, जानें इन कारों की कम्पलीट डिटेल

Tata Nexon EV price: टाटा मोटर्स एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऑफर कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Tata Punch ev से पर्दा उठाया है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट और कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पंच ईवी 13 लाख रुपये एक्स शोरूम ऑफर की जाएगी। यह कार 400 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज देगी। आइए पंच बाजार में बिक्री के लिए मिलने से पहले उपलब्ध टाटा की मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की डिटेल आपको बताते हैं।

 Tata Nexon EV

यह कंपनी की सबसे पॉपुलर ईवी कार है। खास बात यह है कि इस कार में 30 kWh की बैटरी दी गइर है, जो सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज देती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 465 km तक चलती है। इतना ही नहीं कार में 127 bhp की हाई पावर जनरेट होती है। Tata Nexon EV एक या दो नहीं कुल 6 वेरिएंट Fearless+ S, Creative+, Fearless, Empowered, Fearless+,  और Empowered+ में ऑफर की जा रही है। टाटा की इस धाकड़ कार बेस मॉडल 14.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

Tata Tiago EV

यह फैमिली कार है, इसमें 5 सीट ऑपर होती हैं। इसमें फिलहाल चार वेरिएंट XE, XT, XZ+, और XZ+ Tech Lux मिल रहे हैं। यह हैचबैक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 km तक चलती है। Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। Tata Tiago EV में दो जानदार बैटरी पैक 19.2 kWh और 24 kWh मिलते हैं। इसमें एयरबैग और टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

Tata Tigor EV

इस कार में अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलता है। यह सेडान कार है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर 315 km की ड्राइविंग रेंज देती है। कार में 26 kWh का बैटरी सेटअप दिया गया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts