- विज्ञापन -
Home Auto Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन में होंगे ये बड़े...

Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन में होंगे ये बड़े बदलाव, डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

New Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इन दिनों अपने कई मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें टाटा की पॉपुलर कार नेक्सॉन का भी फेसलिफ्ट मॉडल शामिल है, जिसे कंपनी इस साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है। खबर आ रही है कि टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (New Tata Nexon Facelift) की टेस्टिंग जारी है और अब ये अपने अंतिम चरण में है। आपको बता दें, नेक्सॉन फेसलिफ्ट के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा, जो बिलकुल वैसा ही होगा, जैसा ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर्व कांसेप्ट में देखा गया था। वहीं, इसके स्टीयरिंग व्हील पर इंफोटेनमेंट और क्रूज़ सहित बहुत से कंट्रोल स्विच दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे दमदार फीचर्स, इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव, सिंगल चार्ज पर 590 किमी की रेंज

- विज्ञापन -

 

बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन

नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी जाएगी, जो 10.25 इंच की होगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन का आउटगोइंग यूनिट की तुलना में बेहतर इंटरफेस दिया जा सकता है। वहीं, इसमें ब्लैक फिनिश में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के साथ कार की सीटों पर पर्पल कलर की अपहोल्स्टरी भी मिलेगी।

फीचर्स 

नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में ऑटोमेटिक वर्जन में पैडल शिफ्टर्स भी दिए जाएंगे। वहीं, इसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया के साथ आउटगोइंग मॉडल में AMT दिया जाता है। इसके अलावा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कर्व एसयूवी जैसे कई एलिमेंट और 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एयर प्यूरीफायर और सनरूफ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version