Tata Nexon: Tata की गाड़ियों पर लोग आंख बंद करके विश्वास करते हैं। कंपनी की हाई सेल कार में से एक है टाटा नेक्सन यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन आता है। कार का नया सीएनजी वर्जन जून में पेश होगा। इससे पहले टाटा ने कार लवर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरसअल, कंपनी ने कार का नया बेस मॉडल पेश किया है, जो पुरानी गाड़ियों से करीब 15000 रुपये सस्ता है।
170Nm का टॉर्क देती है यह कार
यह कार 1.2 लीटर इंजन पावर के साथ आती है। कंपनी के अनुसार पेट्रोल इंजन पर यह कार 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क देती है। Tata Nexon में कार में 5, 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स आता है। इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
दो ट्रांसमिशन और एडवांस फीचर्स
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। Tata Nexon में पेट्रोल और डीजल दोनों के नए बेस मॉडल लॉन्च किए गए हैं। कार का इंटीरियर हाईक क्लास है इसमें हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है। पेट्रोल इंजन में यह नईकार 8 लाख रुपये एक्स शोरूम और डीजल इंजन में 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद