Tata Nexon: बाजार में एसयूवी कार काफी ज्यादा बिक रही हैं। हर कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में सस्ती और हाई माइलेज कार ऑफर कर रह है। लेकिन टाटा की एक बार ऐसी है जिसका एसयूवी सेगमेंट में जलवा है। यह कार धड़ल्ले से बिक रही है, हम बात कर रहे हैं Tata Nexon की। इस कार में 1.2 लीटर का धाकड़ इंजन मिलती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार शुरुआती कीमत 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं
कार का टॉप मॉडल 18.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स आता है। बड़ी फैमिली का ध्यान में रखकर इस कार में 350 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। यह सॉलिड कार सड़क पर 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 8 वेरिएंट आते हैं। Tata Nexon में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स
कार का डीजल ऑटोमेटिक वर्जन 24.07 kmpl की हाई माइलेज देता है
इस कार का बाजार में Kia Sonet और Mahindra XUV300 से मुकाबला मिलता है। कार का पेट्रोल वर्जन 17.33 kmpl की माइलेज देता है। वहीं, इसका डीजल ऑटोमेटिक वर्जन 24.07 kmpl की हाई माइलेज निकाल देता है। कार में तीन सिलेंडर इंजन है, यह इंजन हाई पावर देता है। कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स