- विज्ञापन -
Home Auto Tata Nexon लेने जा रहे हो, कुछ दिन रुक जाइए आने वाली...

Tata Nexon लेने जा रहे हो, कुछ दिन रुक जाइए आने वाली है 7 लाख में यह मस्त कार

Tata Nexon में 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार का धाकड़ इंजन 120 PS की पावर जनरेट करती है। कार का डीजल ऑटोमेटिक वर्जन 24.07 kmpl की हाई माइलेज देता है।

Citroen
Citroen cars

Tata Nexon suv cars under 10 lakhs: बाजार में टाटा मोटर्स की नेक्सन कार की दीवानी गई। अपनी इस मॉडल में कंपनी पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन पेश करती है। कार में स्टाइलिश फ्रंट लुक दिया गया है। कार में हाई क्लास इंटीनियर और डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें सनरूफ का भी ऑप्शन अवेलेबल है। जल्द ही Citroen अपनी नई कार लेकर आने वाला है। यह नई पांच सीटर कार होगी जिसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

Tata Nexon

यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है, जिसमें सीएनजी और ईवी का ऑप्शन भी आता है। कार में 1.2 लीटर का तेज स्पीड देने वाला इंजन लगा हुआ है। कार शुरुआती कीमत 9.28 लाख रुपये में मिलती है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार का धाकड़ इंजन 120 PS की पावर जनरेट करती है। कार का डीजल ऑटोमेटिक वर्जन 24.07 kmpl की हाई माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

सात लाख से कम में आ रही Citroen की कार

कंपनी इंडिया में अपनी नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है। अनुमान है कि यह कार मार्च 2024 में लॉन्च कर दी। यह कार सात से दस लाख रुपये शुरुआती कीमत में ऑफर की जाएगी। इसमें डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा। कार में LED DRL दिए गए हैं। यह कार छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ओर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी। कार में क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

- विज्ञापन -
Exit mobile version