Tata Nexon Vs Kia Seltos: टाटा की नेक्सन हो या किआ मोटर्स की सेल्टोस बाजार में दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं। खास बात यह है कि हाल ही में दोनों के नए अपडेट वर्जन लॉन्च किए गए हैं। किआ ने जहां कैमरा और ADAS जैसे नए सेफ्टी फीचर्स अपनी कार में ऐड किए हैं। वहीं, टाटा ने अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन पेश किए हैं। दोनों कंपनियों ने कारों के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है।
Kia Seltos
हाल ही में कंपनी ने अपनी इस के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। इस नई कार में फ्रंट और रियर लुक्स में बदलाव किया गया है। नए ग्रिल के अलावा इसमें बड़ी हेडलाइट और रियर में लाइट स्ट्रीप दिया गया है। कार में कैमरा और सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 23.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार में केवल पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन है। इस कार में सीएनजी नहीं मिलती है। कार में कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Tata Nexon
यह कंपनी की सबसे हाई सेल एसयूवी कार है। हाल ही में इसका नया अपडेज वर्जन लॉन्च किया गया था। कार में नए अट्रैक्टिव कलर के साथ क्रूज कंट्रोल मिलता है। कार का बेस मॉडल 9.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार का टॉप मॉडल 18.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार के अलग-अलग वेरिएंट में 17.01 से 24.08 kmpl तक की माइलेज निकलती है। इसमें ईवी वर्जन भी आता है। कार में मैक्सिमम 1497 cc का इंजन ऑफर किया जाता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में पांच सीट अवेलेबल हैं। कार में सभी एलईडी लाइट और 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
यह भी पढ़ें सबसे ज्यादा बिकता है Honda का यह स्कूटर, लड़कियों का तो है फेवरेट, जानें कीमत