- विज्ञापन -
Home Auto Tata Nexon या Maruti Brezza किसे लेना आपकी फैमिली के लिए बेस्ट,...

Tata Nexon या Maruti Brezza किसे लेना आपकी फैमिली के लिए बेस्ट, जानें कंपैरिजन

Tata Nexon VS  Maruti Suzuki Brezza: यह दोनों 5 सीटर एसयूवी गाड़ियां हैं। इनमें सेफ्टी के लिए एयरबैग दिए गए हैं। दोनों कारों में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है।

Tata Nexon VS  Maruti Suzuki Brezza,

Tata Nexon VS  Maruti Suzuki Brezza: बाजार में 10 लाख रुपये तक की गाड़ियों का बड़ा क्रेज है। इस सेगमेंट में इन दिनों एसयूवी कार काफी पसंद की जा रही हैं। बाजार में ऐसी ही दो धाकड़ कार हैं Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza. आइए आपका इन दोनों की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल बताते हैं। दोनों एयरबैग के साथ आती हैं।

Tata Nexon

- विज्ञापन -

यह एसयूवी कार 1199 cc  और 1497 cc इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। कार में पांच सीट और डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 का है, जिससे यह खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देती है।

382 लीटर का बूट स्पेस

कार में लॉन्ग रूट के लिए 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह 5 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार 7 कलर में आती है। कार में 2 व्हील ड्राइव मिलता है। इसमें ईवी, पेट्रोल और सीएनजी तीनों इंजन ऑप्शन हैं।

Maruti Suzuki Brezza

यह कंपनी की हाई सेल एसयूवी में से एक है। कार का बेस मॉडल 8.29 लाख में मिलता है। कार अलग-अलग वेरिएंट में 17.38 से लेकर 25.51 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में धांसू 1462 cc का इंजन दिया गया है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन टाइप में मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैट्रिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version