spot_img
Sunday, April 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata की इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड, 12 सप्ताह तक पहुंची वेटिंग, लेकिन फिर भी शोरूम पर बुक करवाने की है लाइनें

Tata Nexon: टाटा मोटर्स 8 से 25 लाख के बीच कई कार ऑफर करता है। कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसके लोग दीवाने है। इसमें ईवी वर्जन भी आता है और हाल ही में इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च किया गया है। हम बात कर रहे हैं Tata Nexon की। इस कार की 12 हफ्ते तक की वेटिंग पीरियड है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बाजार में यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ब्रेजा को चुनौती देती है।

32 लीटर का फ्यूल टैंक और बड़ा बूट स्पेस

कार का व्हीलबेस 2,498mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm का है, जिससे इसे कम जगह में चलाना आसान है। इस कार में सीक्वेशंनल LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। कार में 32 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है और इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह हाई स्पीड कार है, जो बड़े टायर साइज के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

मिलते हैं सभी एडवांस फीचर्स

Tata Nexon में 16-इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन और एक नई एक्सेंट लाइन है। टाटा नेक्सन स्लिमर और अधिक एंगुलर AC वेंट्स दिए हैं। कार के टॉप मॉडल में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार में 360-डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर और वेंटीलेटेड सीट्स दी गई हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts