- विज्ञापन -
Home Auto Tata Punch Car: टाटा पंच सीएनजी में मिलेगी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी, नए...

Tata Punch Car: टाटा पंच सीएनजी में मिलेगी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी, नए फीचर्स से होगी लैस, जानें कब देगी बाजार में दस्तक

Tata Punch Car: टाटा मोटर्स इन दिनों अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट कर रही है, जिसमें कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में ट्वीन सिलेंडर इनोवेशन को पेश किया था। इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस दो सीएनजी कारें टाटा पंच (Tata Punch) और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) शामिल हैं। अक्सर सीएनजी कारों में आमतौर पर बूट स्पेस को लेकर शिकायत रहती है, जो अब टाटा मोटर्स ने दूर कर दी है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को कंपनी ने पेश कर दिया है और अब बहुत जल्द टाटा पंच सीएनजी को लॉन्च करने वाली है।

टाटा पंच सीएनजी कब होगी लॉन्च 

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि लाइनअप में अभी कई गाड़िया हैं, जिन्हे कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके आगे चंद्रा ने कहा कि किसी भी गाड़ी को हम लॉन्च करने से पहले अपने अन्य अपकमिंग पोर्टफोलियो की टाइमिंग को चेक करते है। आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं और इसमें कुछ पेट्रोल-डीजल गाड़ियां भी लाइनअप में हैं। इसलिए लॉन्च का टाइम फिक्स कर ही पंच सीएनजी लॉन्च टाइमिंग की घोषणा होगी।

सीएनजी कारों की लोकप्रियता से प्रेरित है कंपनी 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों को डिमांड में खूब वृद्धि हो रही है और डिमांड को देखते हुए ऑपरेटिंग कॉस्ट है, जो अन्य वाहनों की तुलना में काफी किफायती है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए बाजार में बाहर सीएनजी किट लगवाते हैं, लेकिन अब कंपनी की ओर से ही फैक्टी फिटेड सीएनजी किट ज्यादा परफार्मेंस देती है।

मिलेगा तगड़ा बूट स्पेस

टाटा पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप मिलेगा और टैंक को बूट फ्लोर में फिट किया गया है। इस टैंक की कैपेसिटी 30 लीटर की है। कंपनी ने इसमें काफी बूट स्पेस दिया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि रेगुलर वेरिएंट में 366 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है। ।
- विज्ञापन -
Exit mobile version