spot_img
Monday, April 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

10 लाख रुपये से कम में मिलती हैं यह CNG कारें, मिडिल क्लास के लिए हैं बेस्ट

Tata Punch cng: सीएनजी कारें इन दिनों लोगों की पहली पसंद हैं। इनकी कम कीमत और हाई माइलेज इसका पहला कारण है। सीएनजी कारों में रोजाना ईंधन पर होने वाला खर्च कम आता है। बाजार में सीएनजी गाड़ियों की बढ़ती मांग देखते हुए कार निर्माता कंपनियां हैचबैक, एसयूवी और सेडान तीनों ऑप्शन में सीएनजी का ऑप्शन देती हैं। इस खबर में ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जानिए।

Tata Punch cng

यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसमें कंपनी 1.2 लीटर का इंजन देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। सीएनजी पर यह कार 26.99 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है। यह नया ईवी वर्जन 17 जनवरी का लॉन्च होगा। फिलहाल 21000 रुपये देकर आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह कार अलॉय व्हील क साथ आती है।Tata Punch cng सीएनजी में यह कार 7.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

Maruti Dzire Car

यह पैमिली सेडान कार है, इसका सीएनजी में टॉप मॉडल 9.07 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। कार का maruti Dzire VXi CNG मॉडल 8.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में क्रूज कंट्रोल, एयरबैँग और रियर सीट पर चाइल्ट एंकर मिलता है। कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। कार सीएनजी पर 31.12 km/kg की माइलेज देती है।

Read More: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts