- विज्ञापन -
Home Auto Tata और Maruti की इन गाड़ियों की मार्केट में धूम, 6 लाख...

Tata और Maruti की इन गाड़ियों की मार्केट में धूम, 6 लाख से कम कीमत और माइलेज 26 से ज्यादा, जानें डिटेल

Tata Punch यह कार 1199 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है। कार सीएनजी पर यह 26.99km/kg की माइलेज देती है। सड़क पर कार का धाकड़ इंजन 86.63 bhp की हाई पावर देती है।

cars under 6 lakhs
cars under 6 lakhs

Tata Punch cng: इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल कारों की हाई डिमांड है। यह गाड़ियां सीएनजी के साथ आती हैं। इनकी कीमत 6 से 8 लाख के बीच होती है। बाजार में टाटा और मारुति समेत सभी कार कंपनियां ऐसी कार ऑफर करती हैं। लेकिन इस सेगमेंट की दो सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियां हैं Tata Punch और Maruti eeco. आइए आपको ऐसी ही दो गाड़ियों के बारे में बताते हैं। इन दोनों में ही सेफ्टी के एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Tata Punch

- विज्ञापन -

यह कार 1199 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है। कार सीएनजी पर यह 26.99km/kg की माइलेज देती है। सड़क पर कार का धाकड़ इंजन 86.63 bhp की हाई पावर देती है। यह पांच सीटर फैमिली कार है। टाटा पंच शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Maruti eeco

कार की चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई 1825mm की कार शुरुआती कीमत 5.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार की लंबाई 3675mm है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg माइलेज देती है। कार का पेट्रोल वर्जन 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Maruti eeco  में 1.2-लीटर इंजन पावर के साथ आती है। Maruti eeco में छह एयरबैग मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version