spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata ने कर दी सबकी बोलती बंद, अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इस SUV का ले आया EV वर्जन

Tata Punch EV: लोग लंबे समय से टाटा की पंच के ईवी वर्जन का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को कंपनी ने अपनी इस कार के ईवी प्लेटफार्म से पर्दा उठा दिया गया है। टाटा की इस नई कार में 25 kWh और 35 kWh दो बैटरी सेटअप मिलेंगे। यह धांसू कार में अपने अलग-अलग बैटरी पैक में 300 km और 400 km की ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है, आप 21000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार 13 लाख रुपये शुरुआती कीमत में मिलेगी।

Tata Punch EV में दो वेरिएंट आएंगे

नई कार के फ्रंट लुक को बेहद स्टाइलिश बनाया गया है। इसमें आगे बड़ा बंपर और बोनट पर पूरी चौड़ी लाइट दी गई है। Tata Punch EV में फिलहाल दो वेरिएंट आएंगे। इसमें आगे ड्राइवर केबिन और पीछे दोनों में कुल छह एयरबैग दिए गए हैं। कार को फास्ट चार्जर से चार्ज करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

कार में 3.3 kW AC चार्जर मिलेगा

टाटा की इलेक्ट्रिक पंच में इसे इंटीरियर से हाई क्लास लुक देने के लिए 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में split हेडलैम्प सेटअप लगाया गया है। Punch EV में 16 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। कार में हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। कार में 3.3 kW AC चार्जर और 7.2 kW AC चार्जर दो अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। कार में रूफ माउंटेड स्पॉलर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts