- विज्ञापन -
Home Auto Tata की इस सस्ती नई कार ने लगा दी मार्केट में आग,...

Tata की इस सस्ती नई कार ने लगा दी मार्केट में आग, Kia और Hyundai की निकली जान

Tata Punch EV में अलग-अलग बैटरी पैक में मैक्सिमम 400 km तक की रेंज मिलेगी। यह कार पूरी तरह डिजिटल है।

Tata Punch EV, tata cars, ev cars, cars under 10 lakhs
Tata Punch EV

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई लॉन्च की है। इस कार की सस्ती कीमत, पांच सीट और मस्कुलर फ्रंट लुक इसे खास बनाता है। लोगों को यह कार काफी पसंद आ रही है। महज 21000 में इस कार की बुकिंग की जा रही है, जिसके चलते शोरूम पर इसे लेने वालों की लाइन लगी हुई है। जानकारी के अनुसार इस कार में हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह पूरी तरह फैमिली कार है, जिसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर दिया गया है।

Tata Punch EV में 400 km तक की रेंज मिलेगी

- विज्ञापन -

Tata Punch EV में अलग-अलग बैटरी पैक में मैक्सिमम 400 km तक की रेंज मिलेगी। यह कार पूरी तरह डिजिटल है। इसके इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। यह कार फ्रंट में चार्जिंग प्वाइंट के साथ आएगी। Tata की इस कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं। कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

कार को फास्ट DC चार्जर और नॉर्मल दोनों चार्जर से चार्ज कर सकते हैं

कार में कई अट्रैक्टिव कलर और छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में क्लाइमेट कंट्रोल और डिफॉगर दिया गया है। कार को फास्ट DC चार्जर और नॉर्मल दोनों चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। यह हाई एंड कार है, जिसमें बड़े टायर साइज के साथ बड़ी हेडलाइट आती हैं। कार में दो वेरिएंट Standard और Long Range मिल रहे हैं। कार इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। जिससे चारों टायरों को मुड़ते हुए ऑटोमैटिक सेंसर कंट्रोल करता है और हादसें से बचाव होता है।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version