- विज्ञापन -
Home Auto दबाकर हो रही Tata की इस कार की सेल, शोरूम के बाहर...

दबाकर हो रही Tata की इस कार की सेल, शोरूम के बाहर लगी लाइनें, जानें क्यों

Tata Punch को ग्राहक पेट्रोल इंजन, CNG और इलेक्ट्रिक में ऑप्शन में खरीद सकते हैं। पंच की एक्स-शो रूम कीमत 6.13 लाख से शुरू होती है।

Tata Punch: इंडिया में 5 सीटर गाड़ियों की हाई डिमांड है, लोग ऐसे कार पसंद करते हैं, जिसमें हाई माइलेज हो। ऐसी गाड़ियां बाजार में ज्यादा बिकती हैं जिनकी कीमत कम होती है। बाजार में ऐसी ही एक कार है टाटा की पंस, टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। बीते चार महीनों (जनवरी से अप्रैल) में पंच की 73,121 यूनिट्स की बिक्री हुई।

कार में तीन इंजन ऑप्शन और हाई पावर

- विज्ञापन -

टाटा पंच को ग्राहक पेट्रोल इंजन, CNG और इलेक्ट्रिक में ऑप्शन में खरीद सकते हैं। पंच की एक्स-शो रूम कीमत 6.13 लाख से शुरू होती है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप बटन, सनरूफ  और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है। यह कार पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

212 लीटर का बूट स्पेस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते चार महीनों (जनवरी से अप्रैल) में पंच की 73,121 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह कार पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है। टाटा पंच CNG मॉडल की बात करे तो इसमें CNG सिलेंडर दिए गये हैं उसके बाद भी इसके बूट में 212 लीटर का स्पेस मिल जाता है। यानी आप काफी सामान यहां  रख सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो यह कार सीएनजी पर 27kmpl की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version