SUV Car under 7 lakhs: लोग एसयूवी कार तो लेना चाहते हैं लेकिन इनकी कीमत इसमें अड़चन बनती हैं। बाजार में ऐसी कई हाई सेलल कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनकी बेस प्राइस भी सात लाख है और इनमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन गाड़ियों के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Tata Punch
यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कार में सीएनजी और ईवी दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में 88 bhp की अधिकतम पावर जनरेट होती है। यह कार 115 Nm पीक टॉर्क के साथ आती है। फरवरी 2024 में इस कार की कुल 18438 यूनिट बिकी थीं। कार शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस कार में स्टाइलिश ग्रिल मिलती है। कार में बॉक्सी फ्रंट लुक मिलता है। कार में बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
Hyundai Exter
यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलता है। कार में 83 bhp की अधिकतम पावर मिलती है। यह कार 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। का का बेस प्राइस 6.13 लाख रुपये है। यह हार डिजानर बंपर स्टाइल के साथ आती है। कंपनी की वैन्यू और क्रेटा के मुकाबले यह लो फ्लोर कार है। इसमें छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल