- विज्ञापन -
Home Auto 26 की माइलेज, 6 लाख है कीमत Tata की इस कार का...

26 की माइलेज, 6 लाख है कीमत Tata की इस कार का जवाब नहीं, जानें शानदार फीचर्स

Tata Punch का बेस मॉडल 6.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार का टॉप मॉडल 10.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है। कार में 366 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

Tata Punch
Tata Punch

Tata Punch: बाजार में एंट्री लेवल कारों का अलग ही सेगमेंट है, इस सेगमेंट में 6 से 8 लाख रुपये में धांसू गाड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी और टाटा कई गाड़ियां ऑफर करता है। बाजार में टाटा की एक धाकड़ कार है पंच। खास बात यह है कि इसमें ईवी, सीएनजी और पेट्रोल तीनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में से एक

1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन

- विज्ञापन -

Tata Punch का बेस मॉडल 6.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार का टॉप मॉडल 10.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है। कार में 366 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह कार 187 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे इसे संकरी जगहों से चलाना और मोड़ना आसाना है। कार में हाई पावर 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

टाटा की यह धाकड़ कार 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में आगे ड्राइवर केबिन में डुअल फ्रंट एयरबैग्स मिलते हैं। यह कार EBD के साथ ABS  और रियर पार्किंग सेंसर  के साथ आती है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version