- विज्ञापन -
Home Auto Tata ने बंद की Punch, अब बुकिंग करवाने वालों का क्या होगा;...

Tata ने बंद की Punch, अब बुकिंग करवाने वालों का क्या होगा; जान लें 3 ऑप्शन

Tata ने इसके तीन तीन नए धांसू वेरिएंट्स Creative MT, Creative AMT  और Creative Flagship MT वेरिएंट्स को लॉन्च किया है।

Tata Punch
Tata Punch

Tata Punch ev price details in hindi: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी Tata Punch ev को लॉन्च किया है। धड़ाधड़ इस कार की बुकिंग हो रही है, कीमत कम होने के चलते लोग शोरूम पर लाइन लगाकर इस कार को खरीद रहे हैं। लेकिन इस बीच ऐसा क्या हुआ कि कंपनी को टाटा पंच के 10 वेरिएंट बंद करने पड़े। अब इन वेरिएंट के बंद होने पर आपके पास तीन नए वेरिएंट खरीदने का मौका है। टाटा ने बीते दिनों इन तीनों वेरिएंट को लॉन्च किया है।

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार बंद किए गए सभी tata के 10 वेरिंएट Camo मॉडल्स के हैं। इनकी सेल ग्राफ कम होने के चलते कंपनी ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है। लेकिन न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर तीन वेरिएंट लॉन्च की है। कंपनी ने इसके तीन तीन नए धांसू वेरिएंट्स Creative MT, Creative AMT  और Creative Flagship MT वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। यह शुरुआती कीमत 8.85 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

Camo मॉडल्स के यह 10 वेरिएंट्स किए बंद

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version