- विज्ञापन -
Home Auto 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी...

8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

Tata punch 88 बीएचपी की पावर देती है कार में 115 एनएम का टॉर्क मिलता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Tata punch
Tata punch

Tata punch suv cars under 8 lakhs: टाटा मोटर्स अपनी कार में हाई क्लाविटी फीचर्स देता है, कंपनी की कार सस्ती होती हैं और इनमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। बाजार में कंपनी की ऐसी ही एक कार है Tata punch. कंपनी के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2024 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के कुल 17978 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि जनवरी 2023 में इस कार के कुल करीब 12006 यूनिट्स की सेल हुई थी। कार की सेल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर मिलता है

Tata punch suv car में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर आता है, जो सड़क हादसे से पहल अलर्ट जारी करता है। कार में 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो इसे हाई पावर देता है। हाल ही में कार का इलेक्ट्रिक इंजन लॉन्च किया गया है। कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी रनिंग कॉस्ट और सर्विस कॉस्ट कम है। कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये और टॉप मॉडल 9.52 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Tata punch 88 बीएचपी की पावर देती है

Tata punch 88 बीएचपी की पावर देती है कार में 115 एनएम का टॉर्क मिलता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 20.09 kmpl की माइलेज पेट्रोल पर बड़ी आसानी से निकाल लेती है। वहीं, कार में सीएनजी का इंजन 26.99km/kg की माइलेज देता है। कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार  रियर-व्यू कैमरा और छह एयरबैग के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version