Tata Punch VS Kia Seltos: बाजार में Tata की Punch और Kia की Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हाई सेल कार हैं, इनमें हाई एंड फ्रंट लुक के साथ बड़ा स्पेस मिलता है। पंच सीएनजी और इलेक्ट्रिक में भी आती है वहीं, सेल्टोस केवल पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। आइए दोनों के फीचर्स और माइलेज के बारे में जानते हैं।
Tata Punch
यह कार सीएनजी पर यह 26.99km/kg की माइलेज देती है। इसमें 8 कलर ऑप्शन और 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है। टाटा पंच शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह पांच सीटर फैमिली कार है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह स्मॉल साइज की स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, छह एयरबैग दिए गए हैं। पंच में 1199 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। यह कार 86.63 bhp की हाई पावर देती है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
Kia Seltos
इस एसयूवी कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। किआ मोटर्स अपनी इस धाकड़ कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। यह कार रियर में टचस्क्रीन सिस्टम और डुअल कलर ऑप्शन में मिलती है। Kia Seltos 5 सीटर कार है। कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 2 व्हील ड्राइव के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल