Tata Safari EV: टाटा अपनी नई कार लेकर आने वाला है। ये कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी, इसमें पिछली सीट पर स्क्रीन और रियर सीट एंकरेज मिल सकते हैं। इस कार को हाई एंड बनाया गया है। ये सड़क पर टोयोटा इनोवा जैसी बिग साइज एसयूवी को टक्कर देगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Safari EV की। अपनी सफारी मॉडल कार कंपनी नए अवतार में लेकर आई है, इस कार कंपनी ने इसमें ईवी इंजन दिया है।
सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज
ये इंजन पेट्रोल की तरह ही कार को पहाड़, टूटी सड़कों पर हाई पावर देगा। फिलहाल इसे सड़कों पर टेस्टिंग होते हुए देखा गया है। एक झलक में इसका इंटीरियर रेगुलर सफारी से काफी मिलता-जुलता होगा। इलेक्ट्रिक SUV में 4-स्पोक स्टीयरिंग के साथ एक इल्यूमिनेटेड ‘टाटा लोगो’ और डैशबोर्ड डिजाइन मिलेगा। ये कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। कार का चार्जिंग प्वांइट आगे दिया गया है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
बड़ा बूट स्पेस और सभी एडवांस फीचर्स
Tata Safari EV में 3-रो इलेक्ट्रिक कार हैद्वइसमें फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल दिया गया है। टायरों में अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। कार की कीमत 32 लाख रुपये रखी जा सकती है। इसमें बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। कार में बड़े टायर साइज दिए गए हैं। ये कार आगे से देखने में बेहद मस्कुलर लग रही है। इसे खास हैवी सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है, जिससे खराब रास्तों पर आपको झटके नहीं लगेंगे।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?