spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Safari Facelift: फेस्टिव सीजन में दस्तक दे सकती है टाटा सफारी फेसलिफ्ट, टेस्टिंग में हुई स्पॉट, जानिए क्या होगा इसमें खास

Tata Safari Facelift: टाटा मोटर्स अपने कई मौजूदा मॉडल को अपडेट कर रही है, जिसमें कई मॉडल के कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किये हैं। अब टाटा मोटर्स बहुत जल्द टाटा सफारी को भी बड़े अपडेट के साथ फेसलिफ्ट वर्जन में पेश करने वाली है। कई बार टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift) को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अपकमिंग मॉडल में बंपर, हेडलैंप, ग्रिल को फिर से डिजाइन किया जा सकता हैं। इसके अलावा हम आपको इसमें मिलने वाले अपडेट के बाजरे में बताते हैं।

मिलेगा अपडेटेड डिजाइन

टाटा सफारी फेसलिफ्ट मॉडल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ फिर से डिजाइन की गई ग्रिल दी जाएगी। इसके साथ ही इस कार के पिछले हिस्से में भी बदलाव जा सकते हैं, जिसमें एलईडी लाइट बार के साथ स्लिमर एलईडी टेल लाइट्स और नए डिजाइन के 5-स्पोक एलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें ग्रिल के ऊपर एक पूर्ण एलईडी लाइटबार मिलेगा, जिसमें हेडलैम्प्स को एक दूसरे से जोड़े जाएंगे। वही, इस एसयूवी में एलईडी लाइट बार के साथ नए सिरे से काम करने वाले टेल-लैंप, हल्के से बदले हुए टेलगेट डिजाइन और नए लुक वाले अलॉय व्हील्स के साथ अन्य डिजाइन ट्वीक्स भी देखने को मिल सकते हैं।

मिलेगा दमदार इंजन

टाटा मोटर्स के अपडेटेड सफारी मॉडल में पहले के जैसे ही 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा टाटा हैरियर और सफारी में नए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

भारत में कब देगी दस्तक 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटस इन दोनों गाड़ियों को फेस्टिव सीजन यानी दीवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts