- विज्ञापन -
Home Auto Tata की सबसे सेफ कार, दुनिया ने माना लोहा, फैमिली की सेफ्टी...

Tata की सबसे सेफ कार, दुनिया ने माना लोहा, फैमिली की सेफ्टी की चिंता हुई खत्म

Tata Safari को वयस्क यात्री सुरक्षा में कुल 34 में से 33.05 नंबर मिले। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा में 49 में से कुल 45 अंक दिए गए।

Tata Safari
Tata Safari

Tata Safari safest suv car under 15 lakhs know details in hindi: भारत में हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। इनमें लाखों लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में हमें ऐसी कार लेनी चाहिए जिसमें सेफ्टी के पर्याप्त फीचर्स हों। कारों में आजकल छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म हादसों से पहले वीडियो और ऑडियो अलर्ट करने वाला एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सिस्टम मिलते हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

बिग साइज एसयूवी कार में ज्यादा सुरक्षा

जानकारी के अनुसार कारों में सेफ्टी फीचर्स के अलावा गाड़ियों का क्रैश टेस्ट किया जाता है। जिसमें कंपनियों के दावों की जांच होती है। इन क्रैश टेस्ट से पता चलता है कि टक्कर के दौरान एडल्ट, बच्चों को कितनी सुरक्षा मिलती है। बाजार में टाटा की दो कार हैं जिन्हें इस क्रैश टेस्ट में 5 स्टोर रेटिंग मिली हुई है। इन कारों का नाम है Tata Safari और Tata Harrier.

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

बच्चों के लिए रियर सीट पर एंकर

जानकारी के अनुसार Tata Safari को वयस्क यात्री सुरक्षा में कुल 34 में से 33.05 नंबर मिले। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा में 49 में से कुल 45 अंक दिए गए। इस कार के रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलता है। कार का बेस मॉडल बाजार में 16.19 लाख रुपये और टॉप मॉडल 27.34 लाख रुपये की कीमत में मिलता है। इसी तरह Tata Harrier को एडल्ट सेफ्टीम  34 में से 33.05 अंक और बाल यात्री सुरक्षा के लिए 49 में से 45 अंक प्राप्त हुए हैं। यह एसयूवी 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये की कीमत पर मिल रही है।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version