spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बिना कुछ जुगाड़ लगाए Tata की इस SUV पर बचेंगे 1.40 लाख, जानें कैसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा

Tata Safari SUV car discount upto 1.40 lakhs details in hindi: नई कार खरीदने वाले हैं, सोच रहे हैं कोई जुगाड़ लग जाए तो किसी तरह शोरूम वाले से पैसे कम करवा लें। लेकिन अब कोई जुगाड़ भिड़ाने की जरूरत नहीं है। टाटा मोटर्स ने आपकी मन ही आवाज सुन ली है, वह अपनी बिग साइज SUV car Tata Safari पर 1.40 lakh रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

16.3 kmpl तक की माइलेज

दरअसल, कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 तक एक स्कीम निकाली है। जिससे कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और कॉरपोरेट डिस्काउंट सब मिलाकर 1.40 लाख रुपये की छूट मिल रही है। टाटा सफारी कंपनी की हाई माइलेज कार है। इसके अलग-अलग वेरिएंट पर 14.5 से 16.3 kmpl तक की माइलेज निकलती है। कार में पावर स्टीयरिंग दिया गया है और इसमें चारों विंडो पर अप एंड डाउन ऑटोमैटिक सिस्टम मिलता है।

10 वेरिएंट ऑफर करती है कंपनी

Tata Safari में 1956 cc का सुपर पावर इंजन है। कार शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। जिस पर डिस्काउंट के 1.40 लाख रुपये कम होंगे। कंपनी अपनी इस जबरदस्त कार के एक या दो नहीं कुल 10 वेरिएंट ऑफर करती है। इन वेरिएंट में 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल जैसे हाई क्लास कार फीचर्स मिलते हैं।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

टाटा सफारी की Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Hyundai Alcazar और Toyota Innova Hycross से टक्कर होती है। यह कार में ट्यूलबेस टायर और 2741 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इस बेहतरीन व्हीलबेस से यह कार कम जगह से आसानी से मुड़ जाती है। कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह मल्टी पर्पज फैमिली कार है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts