spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

SUV Cars के अखाड़े का सबसे धाकड़ प्लेयर करेगा वापसी, Tata ने कसी कसर, यहां जानें पूरी डिटेल

Tata Sumo: टाटा मोटर्स की सूमो कार को कौन नहीं चाहता। आज भी सड़कों पर कभी-कभार यह दिख जाती है। कंपनी अपनी इस कार को अब नए एडवांस फीचर्स के साथ रीलॉन्च करेगी। सूत्रों की मानें तो इस योजना पर कम चालू है। अनुमान है कि इस साल कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दे। यह एसयूवी सेगमेंट की कार है, जिसमें पांच से सात सीट का ऑप्शन मिलेगा।

नई कार में टचस्क्रीन सिस्टम और डुअल टोन

नई Tata Sumo को पुरानी से दिखने में बिलकुल अलग बनाया जा रहा है। इसे आगे और पीछे से बोल्ड लुक मिलेगा। न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर इस बार नई कार में टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा। कार में ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। कार को इंटीरियर से हाईक्लास लुक देने का प्रयास किया गया है।

कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन

Tata Sumo नए कलेवर में Mahendra Scorpio N और Toyota Innova Hycross को टक्कर देगी। इस कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। खराब रास्तों के लिए इसमें हेवी सस्पेंशन दिए गए हैं। कार में सेफ्टी के धाकड़ फीचर्स जैसे एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे। यह कार इस बार अलॉय व्हील में ऑफर होगी। कार में क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन मिलेगा।

कार देगी 140bhp की हाई पावर

फिलहाल कंपनी टाटा सूमो की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि यह कार 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर दी जाए। कार में क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। यह कार 140bhp की हाई पावर देगी। कार में हैंड-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन दिया जाएगा। इसमें का 350 Nm के टार्क के साथ 15 kmpl की माइलेज मिल सकती है। कार में पावर विंडो और रियर में एसी वेंट मिलेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts