TATA Tiago: भारतीय ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स के बहुत सारे मॉडल बिक रहे है जिनको ग्राहक बहुत पसंद करते है। अब टाटा मोटर्स बहुत जल्द बाजार में टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने जा रही है। इस मॉडल के लॉन्च से पहले टाटा मोटर्स ने कुछ विशेषताओं को बताया है। आपको बता दें टाटा मोटर्स ने इससे पहले टाटा Nexon EV और Nexon EV Max मॉडल का भी इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में लॉन्च कर चुकी है।
टाटा की टियागो कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मिलने वाली दूसरी कार होगी। इससे पहले टाटा ने इस TATA Tiago (टाटा टियागो) कार को पेट्रोल,डीजल,और सीएनजी वेरिएंट में बाजार में उतारा है। आपको बता दें टाटा मोटर्स ने अपने टियागो मॉडल का सीएनजी वर्जन इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। टियागो भारत की ऐसी पहली कार है, जो इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा तीनों वेरिएंट में उपलब्ध है।
टियागो इलेक्ट्रिक में होगी नई टेक्नोलॉजी
टाटा मोटर्स ने इस टियागो इलेक्ट्रिक कार में पेडल ड्राइव टेक्नोलॉजी के अलावा क्रूज मोड भी दिए है। टियागो (TATA Tiago) की इलेक्ट्रिक कार में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस कार में कंपनी ने रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जो इस कार की बैटरी को चार्ज करेगा। इस कार के बारे में कंपनी ने कहा है कि इसमें मल्टी-मोड रीजन फंक्शनैलिटी भी मिलेगी।
टियागो की इलेक्ट्रिक कार कार की पावर
टाटा मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में Ziptron तकनीक भी दी हुई है, जो टाटा की नेक्सान इलेक्ट्रिक कार में भी दी गई है। टाटा की इस कार में 21.5 kWh और 16.5 kWh की उच्च-ऊर्जा-घनत्व वाली बैटरी दी हुई है। टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। फास्ट चार्जर के साथ ये कार एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत
टाटा की इस कार की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस कार की कीमत भी टाटा नेक्सान कार जितनी ही हो सकती है।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें