- विज्ञापन -
Home Auto मिडिल क्लास की मर्सिडीज है Tata की ये कार, 6 लाख कीमत...

मिडिल क्लास की मर्सिडीज है Tata की ये कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Tata Tiago में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें सीएनजीका ऑप्शन भी आता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स कार है, जिसमें सड़क पर बड़ी आसनी से 86 Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

Tata Tiago
Tata Tiago

Tata Tiago: इंडियन कार ग्राहक की सोच रहती है कि उस कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कार मिले। लोग सस्ती कार में मर्सिडीज टाइप के फीचर्स मांगते हैं। टाटा ने एक कमाल कर दिखाया है, टाटा ने अपनी सॉलिड कार में सभी एडवांस फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं रखी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Tiago की। यह कार फैमिली के लिए सेफ का है, इसे NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्रापत है।

कार में सीएनजी पर हाई माइलेज

- विज्ञापन -

Tata Tiago में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें सीएनजीका ऑप्शन भी आता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स कार है, जिसमें सड़क पर बड़ी आसनी से 86 Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह पावर कार को काई स्पीड कार बनाती है। जानकारी के अनुसार कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं। कार में पेट्रोल पर 19.01kmpl की माइलेज ओर सीएनजी पर 26.49 km तक की माइलेज मिलती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

एडवांस फीचर्स मिलते हैं

टाटा टियागो बाजार में 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से मिल रही है। इसका टॉप मॉडल 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलता है। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी और एयरबैग के साथ आती है। कार में अलॉय व्हील मिलते हैं। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version