spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बस 57 मिनट चार्ज हो जाती है ये EV Car, कीमत भी कोई ज्यादा नहीं

Tata ev cars: बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हाई डिमांड है। लोगों का ऐसी ईवी कारें चाहिए जो जल्दी चार्ज हो जाए, जिन्हें चार्ज करने का खर्च कम आए। बाजार में ऐसी ही एक कार है Tata Tiago. यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है, जिससे यह हाई पिकअप जनरेट करती है। कार में क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफो टेनमेंट सिटस्म जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago की इंजन पावर

Tata Tiago ईवी मैक्सिमम 315 km तक की ड्राइविंग रेंज आसानी से निकाल लेती है। इस कार में 19.2 और 24 kWh दो बैटरी पैक आते हैं, इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं।  Tata Tiago ev पांच सीटर कार है, कंपनी अपनी इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Tata Tiago की स्पेसिफिकेशन

Tata Tiago EV में 15A का चार्जर आता है, यह कार छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। Tata की यह कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलती है। कार की रियर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज सिस्टम आता है। फास्ट चार्जिंग से यह 57 मिनट में करीब 80 फीसदी चार्ज होती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts