spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Tiago EV hatchback: टाटा ला रही भारत की पहली सस्ती इलेक्ट्रिक कार! चलते-चलते बैटरी हो जाएगी चार्ज, जानिए कीमत

Tata Tiago EV hatchback: इन दिनों देश व विदेशों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है और ग्राहक जमकर इनकी खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों में ग्राहकों की दिलचस्पी के मद्देनज़र अब मोटर वाहन निर्माता कंपनी भी अपनी एक से बढ़कर एक कार व मोटरसाइल-स्कूटर्स को लाॅन्च कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वदेशी कंपनी डाटा मोटर्स भी बहुत जल्दी भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार  (Tata Tiago EV hatchback) को लाॅन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। 

रिपोर्ट्स की मुताबिक, डाटा गु्रप ने इस कार को हर भारतीय की पहुंच तक पहुंचाने के लिए इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं रखी है। बताया जा रहा है कि टाटा (Tata Tiago EV hatchback) देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी जो जल्द ही बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
 
Tata Tiago EV hatchback के फीचर्स 

टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स पर गौर किया जाए तो यह एडवांस फिचर्स वाली कार होगी जिसमें पेडल ड्राइव तकनीकी के साथ ही कू्रज मोड भी शामिल किया गया है। इसमें मल्टी-मोड रीजन फंक्शनैलिटी सिस्टम,  स्ट्रॉन्ग रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद होगा, जो चलते-फिरते इलेक्ट्रिक हैचबैक के बैटरी पैक को चार्ज करेगा। 26kWh लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ी है जो 306 किमी रेंज का दावा करती है और एक मोटर शामिल है जो 75hp की पावर और 170Nm का टार्क पैदा करेगा। 

कार की कितनी होगी कीमत?

जैसा के इस बात से भारत का हर नागरिक वाकिफ है कि टाटा कंपनी जब भी बाज़ार में अपनी कोई एसयूवी कार उतारती है तो वह सभी वर्गाें को ध्यान रखकर ही उनकी कीमत भी तय करती है। वहीं, अब टाटा टियोगी की कीमत भी 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts