Tata Tiago EV: टोटा मोटर्स की खास बात यह है कि यह कंपनी एंट्री लेवल से लेकर हाई क्लास तक सबके लए किफायती कीमत पर अपनी गाड़ियां ऑफर करती है। अब कंपनी होली 2024 को देखते हुए अपनी Tata Tiago EV पर 65000 का होली बोनस दे रही है। बता दें यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 11.89 लाख रुपये में आता है। इस कीमत पर डिस्काउंट ऑफर लागू होगा।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और चार वेरिएंट
Tata Tiago EV में कुल चार वेरिएंट आते हैं। इसमें अलॉय व्हील और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। यह कार छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें लंबे रूट के लिए हाई पावर जनरेट होती है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
एक घंटे में फुल चार्ज
Tata Tiago EV में 19.2 किलोवाट और 24 किलोवाट दो बैटरी पैक आते हैं। इसमें 61 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। यह कार अलग-अलग बैटरी पैक पर 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। कार फास्ट चार्जिंग से 57 मिनट में चार्ज हो जाती है। सामान्य चार्जर से यह चार घंटे में फुल चार्ज होती हैँ। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलता है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल