spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata की यह सबसे सस्ती कार अब ईवी में, 250 km की देगी रेंज, जानें शानदार फीचर्स

Tata Tiago EV: फैमिली कार में हमें पूरे परिवार के लिए पर्याप्त बैठने की जगह चाहिए होती है। इसमें बड़ा बूट स्पेस से सामान रखने में आसानी होती है। बाजार में टाटा मोटर्स की ऐसी ही एक बजट कार है Tata Tiago EV. टाटा की इस बजट कार में सीएनजी, ईवी और पेट्रोल तीन इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। आइए इस खबर में आपको इसकी पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।

कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले है

Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 9.78 – 13.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। यह कंपनी की स्टाइलिश हैचबैक कार है, जिसे यात्रियों के हाई कम्फर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। आगे व पीछे की सीटों में पर्याप्त गेप है। इसमें अट्रैक्टिव कलर भी ऑफर किए जाते हैं। कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले है। यह कार सिंगल चार्ज पर 250 km की ड्राइविंग रेंज देती है। Tata Tiago EV 15A शॉकेट चार्जर से करीब छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है

यह भी पढ़ें: Tata Punch EV या सबसे सस्ती MG Comet किसे खरीदने में होगा हमारा फायदा? पढ़ें डिटेल

इस कार में 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है

यह ईवी कार महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह कार फैमिली के लिए सुरक्षित है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। धांसू बात यह है कि इस कार में 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार में अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं। कार में बड़ी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। इसमें और रियर-व्यू कैमरा दिया गया है। कार में 19.2 KWh का धांसू बैटरी पैक मिलता है।

यह भी पढ़ें: Tata Punch EV या सबसे सस्ती MG Comet किसे खरीदने में होगा हमारा फायदा? पढ़ें डिटेल   

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts