spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Upcoming EV: 2023 के अंत तक लॉन्च हो सकती है टाटा की ये कारें, इन कारों का नाम भी है लिस्ट में शामिल

Tata Upcoming EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए आने वाले समय में कई नई कार लॉन्च करने वाली है। इस साल के अंत तक टाटा मोटर्स कई नई ईवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार शामिल है। कंपनी टाटा पंच (Tata Punch) को सीएनजी और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में पेश करने वाली है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक और सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप कुछ महीनों वेट कर सकते हैं

NEW HARRIER/SAFARI

टाटा मोटर्स इस साल 2023 में टाटा हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल को फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। कंपनी दोनों मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन में परिचित स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया वर्जन दिया जा सकता है। नई एसयूवी का स्टाइल हैरियर ईवी से इंस्पायर हो सकता है, जिसे टाटा ने ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

 

 

NEW TATA NEXON

टाटा मोटर्स इस साल अगस्त में अपडेटेड नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसका डिजाइन और इंटीरियर कर्व एसयूवी कूप से इंस्पायर होगा। इसमें ज्यादा पवार के साथ आने वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। बहुत जल्द नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन भी भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है, जिसकी जुलाई में लॉन्च होने की संभावना है। खबर आ रही है टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल में कई सारे टेक्निकल और डिजाइन बदलाव किए जा सकते हैं।

TATA PUNCH EV

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के अलावा टाटा मोटर्स एक माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी एल्फा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो Altroz हैचबैक पर बेस्ड है। टाटा पंच ईवी में जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलता है और यही पावरट्रेन कंपनी ने टियागो और टिगोर ईवी में भी दिया है। टाटा पंच ईवी में कंपनी दो बैटरी पैक दे सकती है, जिसे अक्टूबर यानि फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts