- विज्ञापन -
Home Auto इस EV Scooter को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं केवल चाहिए...

इस EV Scooter को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं केवल चाहिए हेलमेट, जानें डिटेल

Techo Electra Neo का वजन महज 51 किलोग्राम है, जिसे सड़कों पर संभालना बेहद आसान है। खास बात यह है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 55 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेता है।

Techo Electra Neo
Techo Electra Neo

Techo Electra Neo: लगातार ईवी स्कूटरों की डिमांड बढ़ी है, खास कर कम दूरी के सफर के लिए लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं, मसलन घर के आसपास बाजार जाना हो या महिलाएं बच्चों को स्कूल छोड़ने या लाने के लिए। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है, जिसमें 250 वॉट की मोटर पावर है, जिसे चलान के लिए नियमों के तहत ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

डिजिटल स्पीडोमीटर और फ्रंट स्टोरेज बॉक्स

दरअसल, नियमों में यह लो स्पीड स्कूटर होते हैं। सावधानी के तौर पर आप हेल्मेट लगाए और सरपट इन्हें सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है Techo Electra Neo, यह स्कूटर महज 42 हजार रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रहा है। स्कूटर में अलॉय व्हील मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और फ्रंट स्टोरेज बॉक्स दिया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट मिलता है। इसमें आरामदायक सीट साइज के साथ सिंपल हैंडलबार मिलता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है

Techo Electra Neo का वजन महज 51 किलोग्राम है, जिसे सड़कों पर संभालना बेहद आसान है। खास बात यह है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 55 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेता है। जानकारी के अनुसार यह 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर में 25 किलोमीटर प्रतिघंट की स्पीड है। स्कूटर में डिजिटल ओडोमीटर और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version