spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tesla Cyberbeast ट्रक में ऐसा क्या? दोगुनी कीमत पर बिका; इंडिया में आने का इंतजार कर रहे ‘Genz’

Tesla Cyberbeast: टेस्ला की गाड़ियों का कार लवर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इंडिया में आने की तैयारियों में जुटी है। इसी बीच दुनिया की सबसे बड़ी Electric Car निर्माता Tesla ने नया रिकॉर्ड बनाया है। हाल में ही एक नीलामी के दौरान Tesla के Cyberbeast को दोगुनी कीमत पर खरीदा गया है। कंपनी का दावा है कि Tesla के बैटरी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक Cyberbeast का ट्राई-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन को सोथबी की मोटरस्पोर्ट नीलामी में 262,500 अमेरिकी डॉलर की कीमत में बेचा गया।

2 सेकंड में पकड़ लेता है स्पीड

टेस्ला की गाड़ियों की दीवानी इस बात से समझी जा सकती है कि खरीदे गए ट्रक की डिलीवरी साल 2025 तक की जाएगी। जानकारी के अनुसार सोथबी मोटरस्‍पोर्ट में टेस्‍ला के इस ट्रक के लिए हुई यह नीलामी करीब एक हफ्ते तक चली। Tesla Cyberbeast 340 मील की रेंज, 845 हॉर्स पावर के साथ आता है। मिड रेंज मॉडल के मुकाबले यह ट्रक 2.6 सेकेंड में जीरो से 60 माइल प्रति घंटे तक की स्‍पीड पकड़ लेता है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Tesla Cyberbeast  की टॉप स्‍पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा

Tesla Cyberbeast  की टॉप स्‍पीड 130 मील प्रति घंटे की है। सिर्फ 15 मिनट की सुपरचार्जिंग में इस ट्रक को 136 मील की रेंज मिलती है। इसमें ड्राइव यूनिट पर आठ साल या 1.50 लाख मील की वारंटी दी जाती है। ट्रक के आगे की ओर 18.5 इंच की टचस्‍क्रीन मिलती है, जबकि पीछे की ओर 9.4 इंच की स्‍क्रीन को दिया गया है। इस ट्रक में 15 स्‍पीकर, 2 सब वूफर, वायरलैस चार्जिंग, 20 इंच के व्‍हील्‍स दिए गए हैं जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts