- विज्ञापन -
Home Auto दिखने में स्पेस कार जैसा लुक, 35 इंच के टायर, भविष्य में...

दिखने में स्पेस कार जैसा लुक, 35 इंच के टायर, भविष्य में कुछ ऐसी होंगी गाड़ियां  

Tesla Cybertruck में 35 इंच के बड़े टायर साइज हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर 547 km की ड्राइविंग रेंज देगी। कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Tesla Cybertruck, tesla cars, ev cars, Tesla Cybertruck price
Tesla Cybertruck

Tesla Cybertruck: भविष्य में आप अपने आसपास ऐसी कारें चलती देखेंगे जैसा किसी हॉलीवुड मूवी की स्पेस कार होती हैं। हाल ही में Tesla ने अपनी नई कार Cybertruck बनाई है। जिसे बीते दिनों शोकेस किया गया है। सुपर कूल कार महज 2.6 सेकंड में 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह पूरी तरह बुलेटप्रूफ ईवी कार है। इस कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार को 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।

इस कार की 10 लोगों को डिलीवरी की गई है

- विज्ञापन -

Tesla Cybertruck में जबरदस्त 856 hp की हाई पावर मिलेगी। यह न्यू जनरेशन कार 5.87 मीटर लंबी है। कार को radical prismatic बॉडीवर्क दिया है, जिससे कार बड़ी आसानी से पानी और पहाड़ में चल सकती है। जानकारी के अनुसार फिलहाल इस कार की टेस्टिंग चल रही है। इसे नार्थ अमेरिका में 10 लोगों को डिलीवरी की गई है। अनुमान है कि साल 2026 तक यह कार इंडिया लॉन्च कर दी जाएगी। और टॉप मॉडल 83 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है।

कार में 35 इंच के बड़े टायर साइज दिए गए हैं

Cybertruck को बेस मॉडल 66 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इसमें 17 इंच की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे टूटी सड़कों पर यह कार जमीन में टच नहीं होती है। इस कार को बनाने में स्टेनलेस स्टील का यूज किया गया है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन मिलता है। इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 35 इंच के बड़े टायर साइज हैं। जानकारी के अनुसार कार सिंगल चार्ज पर 547 km की ड्राइविंग रेंज देगी। कार में 1000kW की चार्जिंग क्षमता मिलती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें कंपनी ने ग्लास रूफ दी है। कार में 4 व्हील स्टीयरिंग दिया गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version