Tesla Cybertrucks recalled: टेस्ला की गाड़ियों में खराबी आई है। कंपनी की साइबरट्रक के एक्सीलेटर पेडल में कुछ दिक्कत आई है। ऐसे में कंपनी ने अपने लगभग 3,878 साइबर ट्रक वापस मंगवाएं हैं, फ्री में ये ट्रक ठीक करके बेचे जाएंगे। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक टेस्ला ने अपने साइबरट्रक को वापस बुलाने की घोषणा की है।
पैडल पैड उखड़ने का है खतरा
जानकारी के अनुसार हाल ही में कंपनी ने जोर शोर से अपना साइबर ट्रक लॉन्च किया था। अब इसके एक्सीलेटर पेडल फंसने की परेशानी आ रही है। जिससे स्पीड तेज होने और एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार पैडल के ऊपर लगा एक्सेलेरेटर पैडल पैड उखड़ सकता है। ये ऊपर की ओर खिसक सकता है और फुटवेल एरिया की ट्रिम के साथ फंस सकता है। ऐसे में टेस्ला ने इसे ठीक करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
रिपेयरिंग के पैसे नहीं लगेंगे
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि सोमवार तक टेस्ला को इस मामले से संबंधित किसी भी टकराव, चोट या मौत की जानकारी नहीं मिली थी। नए एक्सीलेटर पेडल कंपोनेंट को फिट करवाने के लिए ग्राहक अपने साइबरट्रक को नजदीकी सर्विस सेंटर में ले जा सकते हैं। सहूलियत के लिए कार मालिक पहले टेस्ला की वेबसाइट या डीलरशिप पर फोन कर अपने समय बुक कर लें। बिना किसी चार्ज के ये पैडल ठीक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल