- विज्ञापन -
Home Auto Tesla जल्द इंडिया में आएगी, राइट हैंड ड्राइव का प्रोडक्शन हुआ शुरू

Tesla जल्द इंडिया में आएगी, राइट हैंड ड्राइव का प्रोडक्शन हुआ शुरू

Tesla की हाईफाई कारों के बारे में लोगों ने सुना और देखा होगा। इन कारों में डिजिटल सिस्टम के साथ टचस्क्रीन फीचर्स होते हैं। यह सेल्फ ड्राइव कार धांसू लुक्स और जबरदस्त इंजन पावर के साथ आती हैं।

Tesla Right Hand
Tesla Right Hand

Tesla Right Hand Drive Cars: टेस्ला की हाईफाई कारों के बारे में लोगों ने सुना और देखा होगा। इन कारों में डिजिटल सिस्टम के साथ टचस्क्रीन फीचर्स होते हैं। यह सेल्फ ड्राइव कार धांसू लुक्स और जबरदस्त इंजन पावर के साथ आती हैं। अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला लंबे समय से भारतीय कार बाजार में एंट्री करने की कोशिश कर रही थी। अब टेस्ला ने अपने जर्मनी के प्लांट में राइट हैंड ड्राइव कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और भारत में राइट हैंड ड्राइव कारें होती हैं। जिससे उम्मीद है कि कंपनी की कारें जल्द भारत में मिलेगी।

भारत में एंट्री के लिए आगे बढ़े कदम

- विज्ञापन -

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, टेस्ला की प्लानिंग के जानकार तीन लोगों ने अपनी पहचान को गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि कंपनी ने जर्मनी के अपने प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जिन्हें इस साल के आखिर से भारत में एक्सपोर्ट किया जाएगा। यह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार यानी भारत में एंट्री के लिए आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कारों का निर्यात करना आसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के दिमाग में सबसे ऊपर तीन राज्य- गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं। जिनके पास ईवी बुनियादी ढांचा है और साथ ही बंदरगाह भी हैं। यह इलेक्ट्रिक कार की दिग्गज कंपनी के लिए “कारों का निर्यात करने को” आसान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version