Tesla Model Y: ग्लोबल मार्केट में अपने दमदार लग्जरी कारों के लिए मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल Tesla Model Y की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने साल 2023 की पहली तिमाही में Tesla Model Y ने विश्वभर में 267,200 यूनिट की बिक्री की है। वहीं, इसके कोरोला मॉडल ने 256,400 जबकि आरएवी4 गाड़ियों ने 214,700 की ताबड़तोड़ बिक्री करके अन्य कंपनियां की रातों की नींद उड़ा दी है।
Toyota के RAV4 और Corolla मॉडल को छोड़ा पीछा
ग्लोबल मार्केट में जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज MERCEDES BENZ और Audi (ऑडी) जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां का भी काफी दबदबा है बावजूद इसके टेस्ला ने दुनिया भर में अपनी एसयूवी कारों की बिक्री का गर्दा उड़ा दिया है। एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला मॉडल वाई दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल इलेक्ट्रिक कार है। Jato Dynamics के आंकड़ों में इस बात दावा किया गया है कि Tesla Model Y ने 2023 की पहली तिमाही में वैश्विक बिक्री रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के लिए Toyota के RAV4 और Corolla मॉडल काफी पीछे छोड़कर पहले नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
यह भी पढ़ें :-महिंद्रा ने लॉन्च की स्कॉपियो क्लासिक, दो वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
जानिए कैसे हैं Tesla Model Y फीचर्स?
\कई लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस टेस्ला मॉडल वाई में आपको एक बड़ा सा टेक-लोडेड 7-सीटर केबिन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए एक 15.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सफर में यात्रियों की यात्रा को पूरी तरह आरामदायक फील देने के लिए इसकी दूसरी साइड में खास सीटें दी गई हैं जो पूरी तरह फ्लैट हो जाती है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें