- विज्ञापन -
Home Auto Thar Vs Jimny: थार और जिम्नी में कौन है ज्यादा धांसू कार,...

Thar Vs Jimny: थार और जिम्नी में कौन है ज्यादा धांसू कार, बाजार में किसका होगा भौकाल, जानें कीमत, फीचर्स और डिजाइन

Thar Vs Jimny: मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) का ग्राहकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और बहुत जल्द कंपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है। बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और मारुति जिम्नी की कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी की शुरूआती कीमत भी 10 लाख रुपये हो सकती है। आज हम आपको थार और जिम्नी में कौन ज्यादा दमदार है, उसके बारे में बताते हैं।

इंजन ऑप्शन

- विज्ञापन -

महिंद्रा थार में आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150पीएस/320एनएम, 2.2-लीटर डीजल इंजन 130पीएस/300एनएम और 1.5-लीटर डीजल इंजन 118पीएस/300एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। अब बात करें मारुति जिम्नी में मिलने वाले इंजन की तो इसमें केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105पीएस/134.2एनएम की टॉर्क जेनरेट करेगा।

यह भी पढ़ें :- HYCROSS VS CRYSTA: एमपीवी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें हाईक्रॉस और इनोवा में कौन है बेहतर, फीचर्स से इंजन तक की…

गियरबॉक्स

महिंद्रा थार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। अब बात करें मारुति जिम्नी की तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है। थार में फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, जिम्नी में लो-रेश्यो गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम ही दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- TATA NEXON FACELIFT: इस महीने दस्तक देगी नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

फीचर्स

महिंद्रा थार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल एमआईडी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद हैं और मारुति जिम्नी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version